राष्ट्रीय थाई किक बांक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान तृतीय

432

हनुमानगढ़। चित्तौड़गढ़ के आचार्य श्री नानेश समता विकास ट्रस्ट में 19 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक चल रही छठी राष्ट्रीय थाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता  में राजस्थान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा । देव स्पोर्ट्स क्लब  सादुलशहर के डायरेक्टर और राजस्थान थाई किक बॉक्सिंग के महासचिव देवेंद्र राजपूत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों के लगभग 380 खिलाड़ियों ने भाग लिया  जिसमें महाराष्ट्र प्रथम स्थान , गुजरात  द्वितीय स्थान और राजस्थान तृतीय स्थान पर रहा । राजस्थान टीम में शामिल सादुल शहर के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर सादुल शहर का नाम पूरे भारत में रोशन किया । राजस्थान की टीम में सादुल शहर के 8 खिलाड़ी शामिल थे । जिसमें सीनियर वर्ग में हरसिमरन 70 ाह , सरोज 45ाह,रमनदीप 60ाह में स्वर्ण पदक , जूनियर वर्ग में समर 52 ाह ,गोविंद 56 ाह  स्वर्ण पदक सब जूनियर वर्ग में संजना 28ाह ,अनिसिका शर्मा  45 ाह ने रजत पदक और मनोज नेन 24ाह में कांस्य पदक जीत कर सादुलशहर का नाम गौरवान्वित किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।