राजस्थान: भरतपुर में बुधवार रात एक शॉदी हॉल की दीवार गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए। मरने वालों में चार बच्चे, नौ महिलाएं और 12 पुरुष शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सेवर रोड पर स्थित अन्नपूर्णा बारात घर में समारोह आयोजित था। बारात जयपुर से आई थी। रात के 10 बजे के करीब जब हादसा हुआ, तो बारातियों के खाने-पीने का कार्यक्रम चल रहा था। हाॅल की दीवार के पास ही खाने के स्टॉल लगाए गए थे। तभी अचानक तेज अंधड़ आया। दीवार हवा के दबाव को सहन नहीं कर पाई और धराशायी हो गई। कई लोग उसके नीचे दब गए।
तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर दबे लाेगों को निकालना शुरू किया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, हादसे से शादी हॉल में भगदड़ मच गई। कुछेक की मौत भगदड़ में कुचले जाने से भी हुई है। हादसे के वक्त घटनास्थल पर करीब 800 लोग थे। पुलिस ने बारात घर के संचालक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है।
12 फुट उंची 100 फीट लम्बी थी दीवार
अब तक हुई जांच में सामने आया है कि विवाह स्थल संचालक ने दीवार बनाने में घोर लापरवाही बरती थी। जिस दीवार का सहरा ले कर करीब सौ लोग खडे थे, वह 12 फीट उंची और 100 फीट लम्बी थी, लेकिन इसके बीच में कोई पिलर नहीं था। पिलर होता तो दीवार गिरने की सम्भावना कम थी। इस दीवार पर ही टीनशेड डाल दिया गया था।
इसके साथ की मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार तथा घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना पर शोक प्रकट किया है। उधर प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:
- कोटा के इस गांव में 2 साल से कोई नहीं बना दूल्हा, जानिए आखिर क्या है वजह
- पेपरलेस हुआ सुप्रीम कोर्ट, PM मोदी बोले- A-4 साइज का एक कागज दस लीटर पानी लेता है
- अमेजॉन पर बिक रही EVM मशीन, 2 हजार तक में बना सकता है कोई!
- “मैंने कभी अपनी बच्चियों को यह पता नहीं चलने दिया कि मैं क्या काम करता हूं”
- 23 साल के फैयाज को गोलियों से भूना, पांच महीने पहले ही सेना में हुए थे तैनाती
- बेरोजगारों के अच्छे दिन आ रहे है, 1 करोड़ नौकरी का चुनावी वादा पूरा करने का एक्शन प्लान
- खुशखबरी: सिर्फ 15 हजार रुपये में मिलेगा iPhone!
- अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हुआ हमला, जानिए कौन है हमलावर
- मुस्लिम महिलाओं ने बजरंग बली की मूर्ती के सामने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर भी यकीन नहीं कर पाएंगे आप
- आज से शुरू हुई Amazon Great Indian Sale, पहले दिन किन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट
- IPL-10: जब जीत से 2 गेंद दूर थे रैना, तो मैदान में घुसा ये अजान शख्स, देखें तस्वीरें
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)