हनुमानगढ़: रावतसर मार्ग पर शेरगढ़ चौकी के पास शुक्रवार को जीप-ट्रक भिड़ंत म 18 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद हर ओर चीख-चीत्कार की आवाज सुनाई देने लगी। मौके पर करीब 12 लोगों ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि जीप ओवरलोडेड थी। ड्राइवर की सीट के पास भी कई सवारी बैठी हुई थी। इससे ड्राइवर को बैठने में दिक्कत आ रही थी। आमने-सामने भिड़ंत होने के बाद ड्राइवर सडक़ पर गिर गया। इससे उसकी जान बच गई। जबकि जीप में सवार अधिकांश लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है।
जीप में करीब 22 सवारियों के बैठने की सूचना है। हांलाकि अभी मौत की पुष्टि केवल 18 लोगों की हुई है, लेकिन कुछ लोग ट्रक के नीचे दबे हुए हैं। मृतकों में से 11 की पहचान सुभाष (21), राजपाल (20), सुरेन्द्र (21), भीमसेन (24), जुलेखा (26), तुलसुम (10), इंद्रराज (35), मांगी लाल (21), फिरोजबानो (20), जुबेहक (35), और राजेन्द्र (45) के रूप में हुई है।
शवों के मोर्चरी में आने का सिलसिला अभी भी जारी है। मृतकों में कुछ लखूवाली, नौरंदेसर, मटोरियावाली ढाणी के बताए जा रहे हैं। सभी जीप में सवार होकर हनुमानगढ़ की तरफ आ रहे थे। जबकि ट्रक रावतसर की तरफ जा रहा था।
देखें तस्वीरें:
- Video: 6 साल के बच्चे की हत्या कर मांस खाने का प्रयास, आरोपी जेल में
- सुसाइड नोट: मेरे घर आकर पीएम करें मन की बात, तभी साबित होगा ‘हर हर मोदी, घर-घर मोदी’
- ‘अनारकली ऑफ आरा’ का गाना रिलीज, स्वरा के देसी लटके-झटको पर फिदा हो जाएंगे आप
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- लाइफस्टाइल और जरा हटके खबरों के यहां किल्क कीजिए।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)