हनुमानगढ़ में ट्रक-जीप के बीच भिड़ंत, हादसे में 18 लोगों की मौत

0
496

हनुमानगढ़: रावतसर मार्ग पर शेरगढ़ चौकी के पास शुक्रवार को जीप-ट्रक भिड़ंत म 18 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद हर ओर चीख-चीत्कार की आवाज सुनाई देने लगी। मौके पर करीब 12 लोगों ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि जीप ओवरलोडेड थी। ड्राइवर की सीट के पास भी कई सवारी बैठी हुई थी। इससे ड्राइवर को बैठने में दिक्कत आ रही थी। आमने-सामने भिड़ंत होने के बाद ड्राइवर सडक़ पर गिर गया। इससे उसकी जान बच गई। जबकि जीप में सवार अधिकांश लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है।

जीप में करीब 22 सवारियों के बैठने की सूचना है। हांलाकि अभी मौत की पुष्टि केवल 18 लोगों की हुई है, लेकिन कुछ लोग ट्रक के नीचे दबे हुए हैं। मृतकों में से 11 की पहचान सुभाष (21), राजपाल (20), सुरेन्द्र (21), भीमसेन (24), जुलेखा (26), तुलसुम (10), इंद्रराज (35), मांगी लाल (21), फिरोजबानो (20), जुबेहक (35), और राजेन्द्र (45) के रूप में हुई है।

शवों के मोर्चरी में आने का सिलसिला अभी भी जारी है। मृतकों में कुछ लखूवाली, नौरंदेसर, मटोरियावाली ढाणी के बताए जा रहे हैं। सभी जीप में सवार होकर हनुमानगढ़ की तरफ आ रहे थे। जबकि ट्रक रावतसर की तरफ जा रहा था।

देखें तस्वीरें:

IMG-20170303-WA0028

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)