कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दिया पीएम मोदी की मां को लेकर विवादित बयान, भाजपा भड़की

0
316

भोपाल: पांच राज्यों होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं लेकिन कई नेताओं ने इस दौरान अभ्रद भाषा का प्रयोग किया तो कई नेताओं ने ऐसे विवादित बयान दे डाले जिसका खामियाजा उनकी पार्टी को देना पड़ सकता है।

दरअसल हम जिस नेता के बयान की बात कर रहे हैं वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर की। जिन्होंने गुरुवार को अपनी एक चुनावी सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर विवादित बयान दे डाला। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का मुस्लिम वोटर को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पार्टी की और से सफाई भी दी गई लेकिन राज बब्बर का ये बयान काफी चौंकाने वाला है। जिसके बाद बीजेपी भड़क उठी।

इंदौर में एक रैली के दौरान राज बब्बर ने कहा कि जब वो (पीएम मोदी) कहते थे कि डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया कि उस वक्त के पीएम की उम्र बता कर के कहते थे कि उनकी उम्र के करीब जा रहा रहा है। आज रुपया आपकी पूज्यनीय माताजी की उम्र के करीब नीचे गिरना शुरू हो गया है।

राजबब्बर के बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां कर कांग्रेस अपने स्तर से नीचे गिर रही है, राजनीति में गरिमा बनाए रखनी चाहिए, मैं इसकी निंदा करता हूं। रुपये और डॉलर के अंतर को मोदी जी की मां की उम्र के साथ तुलना करना राज बब्बर की मानसिकता दर्शाता है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

आपको बता दें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पिछले कुछ समय से भाजपा या पीएम मोदी के लिए अभ्रद भाषा या विवादित बयान दे चुके हैं। किसी भी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का यूं अभ्रद होना उचित नहीं है। इससे मालूम चलता है कि उनकी शिक्षा और राजनीतिक किस प्रकार की है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं