रायुप ने किया गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान इन्द्रसिंह मक्कासर का सम्मान

0
277
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा गुरूवार को शहर में लम्बे समय से समाजिक कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले गुरूद्वारा सिंघ सभा के प्रधान इन्द्र सिंह मक्कासर का सम्मान किया गया। रायुप जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि इन्द्रसिंह मक्कासर वर्तमान में किसी पहचान के मौहताज नही है। इनके द्वारा लम्बे समय से निस्वार्थ भाव से गुरूद्वारा साहिब की पिछले लम्बे समय से सेवा की जा रही है साथ ही कोरोनाकाल में हजारों लाखों लोगों को भोजन करवाने की सेवा भी इनके सहयोग से की गई है। उन्होने बताया कि सरल स्वाभाव के धनी इन्द्रसिंह मक्कासर ने प्रत्येक सामाजिक व सहयोग के कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इन्द्रसिंह मक्कासर वर्तमान में सैकड़ों लोगों के प्ररेणास्त्रोत बन चुके है। परिषद द्वारा आज उनका सम्मान कर अपने आप गौरान्वित महसूस कर रही है। सभी सदस्यों द्वारा इन्द्रसिंह मक्कासर का सरोपा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, परामर्श समिति सदस्य डॉ. रवि त्रेहन, अमरसिंह ढाका, जिला कार्यकारणी सदस्य संदीप सोनी, महेन्द्र अरोड़ा, रामलाल कांवलिया, जगजीत सिंह टोनी, लोकेश लक्की, इकबाल सिंह, सुनील बत्तरा, अयुब खान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।