जिले में वर्षा, जहाजपुर में 63 मि.मी. वर्षा दर्ज

0
502

संवाददाता भीलवाड़ा। जल संसाधन विभाग के बाढ नियंत्राण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः 8 बजे समाप्त पिछले 24 घण्टों के दौरान जहाजपुर में 63 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वहीं गंगापुर में 51, गुलाबपुरा में 35, आसीन्द में 3, बदनोर में 2, बनेडा में 21, भीलवाडा जिला मुख्यालय पर 33, हमीरगढ में 20, हुरडा में 23, कोटडी में 32, माण्डल में 10,म करेडा में 33,माण्डलगढ में 13, रायपुर में 9, सहाडा में 50,शाहपुरा में 16, फूलियाकला में 38, शंभूगए में 8, डाबला में 16, कारोई में 54, शक्करगढ में 20, पारोली में 25, बागोर में 36, काछोला में 5 तथा मोखुन्दा में 45 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है।
इसी प्रकार आगूंचा बांध पर 6, अरवड पर 23, चन्द्रभागा पर 50, जेतपुरा बांध पर 10, खारी व कोठारी बांध पर 7-7, मेजा पर 12, नाहरसागर पर 15, पाटन पर 21, सरेरी बांध पर 8 तथा उम्मेदसागर बांध पर 30 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।