बारिश का जल स्वच्छ के साथ साथ हमारे शरीर के लिए भी लाभदायक – कलक्टर

216

-विश्व जल दिवस पर जलदाय विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन
हनुमानगढ़। 
विश्व जल दिवस पर जलदाय विभाग द्वारा मंगलवार को जंक्शन जाट भवन में जल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल विशिष्ट अतिथि कृषि उपनिदेशक दानाराम गोदारा, डब्लयुआरडी एसई देवीसिंह बेनीवाल, पीएचईडी एक्सईएन ताराचंद पिलानीया, भुजल वैज्ञानिक बरकत अली, एक्सईएन रामलाल मित्तल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता दिनेश कुकणा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों को विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि हमारे शरीर का संघटन सत्तर प्रतिशत जल से बना है। केवल हमारा शरीर ही नहीं, अपितु हमारी पृथ्वी भी दो-तिहाई जल से आच्छादित है। जल, वायु और भोजन हमारे जीवन रुपी इंजन के इंधन है। उन्होने बताया कि नागौर, जोधपुर सहित अन्य जिलों में जल की महत्ता को समझते हुए ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों द्वारा स्वयं के स्तर पर टांका लगाकर बारिश के जल को बचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि बारिश का जल स्वच्छ के साथ साथ हमारे शरीर के लिए लाभदायक भी है। उन्होने बताया कि हनुमानगढ़ सहित आस पास के जिलों में बारिश के जल की सेविंग बहुत कम है और ग्रामीण इलाकों में जोहड़ बने है वह भी साफ व स्वच्छ नही है जिस कारण बारीश का पानी भी दुषित हो जाता है। उन्होने कहा कि अगर समस्त लोग जल के प्रति जागरूक होगे तो शायद हमे जल बचाने के लिए ऐसी कार्यशाला की आवश्यकता ही नही पड़ेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। पीने और घरेलू उद्देश्यों के अलावा, पानी हमारी दुनिया के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है। हमारी अच्छाई और आने वाले भविष्य के लिए जल का संरक्षण महत्वपूर्ण है। हमें पानी बचाने के लिए पहल करने की जरूरत है चाहे कमी हो या न हो।  हमारे शरीर में कोशिकाएं पानी के बिना ठीक से काम नहीं करेंगी। हमें पानी या तो सीधे या फलों या सब्जियों के ज़रिए लेना चाहिए, जिनमें पानी की मात्रा पर्याप्त हो।पानी हमारे लिए बहुत मायनों में आवश्यक है अस्तित्व के लिए पानी पीना और अपने द्वारा खाए गए भोजन को पचाने के लिए नहाना खाना बनाना हमारे कपड़े और चीजें धोना बर्तन साफ करना और घर की साफ-सफाई इसके अलावा, स्वस्थ फलों और सब्जियों को प्राप्त करने के लिए, हमें पौधों, पेड़ों और फसलों के लिए नियमित रूप से भरपूर पानी की आवश्यकता होती है।पानी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पदार्थ है। जल अत्यंत आवश्यक है, ये जानते हुए भी बहुत सारे लोग इसको बर्बाद कर देते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।