अब टिकट लेना होगा आसान, रेलवे जल्द शुरू करेगा ई-वॉलेट की सुविधा

956

नई दिल्ली: बुकिंग काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए भारतीय रेलवे पेटीएम, जियोमनी और एयरटेल मनी जैसे ई-बटुए पर अनारक्षित रेल टिकटों की बुकिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अनारक्षित टिकट रेले की रोजाना कुल टिकट बिक्री का एक बड़ा हिस्सा है और ‘हम ई-वाणिज्य के माध्यम से इस क्षेत्र का दोहन करना चाहते हैं।’ रेलवे को इस सुविधा के कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।

उल्टे, इस सार्वजनिक परिवहनकर्ता को हर टिकट कमीशन मिलने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि कई शीर्ष मोबाइल बटुआ कंपनियां रेलवे से जुड़ने को इच्छुक हैं। इस संबंध में तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए वार्ता चल रही है। बता दें, आईआरटीसी ने हाल ही में मोबाइल पेमेंट ऐप मोबिक्विक से हाथ मिलाया था। अब टिकट बुकिंग करते हुए उपभोक्ताओं को पेमेंट के नए ऑप्शन मिलेंगे। उपभोक्ता नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य वैलेट के अलावा मोबिक्विक वैलेट के जरिए भी तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।

 ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड में निकली 479 पदों की भर्ती

ये भी पढ़े: कोच्चि मेट्रो में वैकेंसी, 25 नवंबर तक करें अप्लाई

मोबिक्विक का दावा है कि यूजर सिर्फ 2 सेकेंड के अंदर पेमेंट कर सकते हैं जबकि अन्य वैलेट पांच से दस गुना ज्यादा समय लेता है। इस नए ई-कैश पेंमेंट व्यवस्था के तहत यूजर को पेमेंट करते समय बैंक डिटेल भरने की जरूरत से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही बैंक से अप्रूवल लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आईआरसीटीसी भी बिना देर किए मोबिक्विक वैलेट से बिना ऑथेन्टिकेट किए पैसा काट लेगा और आपको टिकट इश्यू कर देगा। इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल में इस ऐप को इन्स्टॉल करना होगा और उसमें पैसे रिचार्ज करने होंगे।

ये भी पढ़े: Video: दंगल का पहला गाना ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’ रिलीज

ये भी पढ़े: ये है दुनिया की पहली ‘पोर्न यूनिवर्सिटी’, एडमिशन के लिए लगती है लंबी कतार

गौरतलब है कि तत्काल टिकट की बुकिंग रेलवे द्वारा यात्रा से एक दिन पहले की जाती है। मोबिक्विक का दावा है कि प्रतिदिन औसतन 15 फीसदी बुकिंग तत्काल टिकटों की होती है। यानी तत्काल टिकटों की बुकिंग हमेशा ज्यादा रहती है। मोबिक्विक और IRCTC के बीच हुई इस साझेदारी का लाभ IRCTC की वेबसाइट पर लिया जा सकता है। यूजर हर रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अपने टिकट बुक कर सकते हैं। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए मोबिक्विक को पहले रीचार्ज कर लें। मोबिक्विक वॉलेट को नेटबैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या कैश लोड किया जा सकता है। कंपनी फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, सूरत और जयपुर में कैश पिक अप सर्विस भी उपलब्ध कराती है।