Budget 2017: यहां पढ़ें इस साल रेल बजट में आपके लिए क्या है?

आम बजट के साथ कई सालों बाद पेश हुए रेल बजट में कुछ खास नजर नहीं आया लेकिन रेलवे में सुधार के लिए काफी कुछ घोषणाएं की गई है।

0
496

नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि रेल सेफ्टी फंड के तहत रेलवे को 5 साल के लिए 1 लाख करोड़ का फंड मिलेगा। वहीं, IRCTC से टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। आम बजट के साथ कई सालों बाद पेश हुए रेल बजट में कुछ खास नजर नहीं आया लेकिन रेलवे में सुधार के लिए काफी कुछ घोषणाएं की गई है।  यहां पढ़ें इस साल रेल बजट में आपके लिए क्या है? (Live बजट के लिए यहां किल्क करें)

IRCTC से टिकट कराने पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज

  • रेल सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा।
  • 2020 तक मानव रहित क्रासिंग पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी।
  • रेलवे विकास के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़ दिए जाएगे।
  • स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन
  • रेलवे में स्वच्छता, सुरक्षा पर जोर
  • 3500 किमी. नई रेल लाइन बनेंगी
  • 7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइनें
  • IRCTC से ई-टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा
  • 500 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा
  • 2019 तक बॉयो टॉयलेट
  • IRCTC अब शेयर बाजार का हिस्सा होगी, रेलवे से जुड़ी तीन कंपनियां शेयर बाजार में शामिल होंगी.
  • क्लीन माई कोच सेवा की शुरुआत की जाएगी
  • मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी, इससे यूथ्स के लिए जॉब्स के नए मौके पैदा होंगे। इससे प्राइवेट पार्टिसिपेशन में मदद मिलेगी।
  • टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी
  • कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार
  • मेडिकल PG कोर्स में 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं।)