डाबला कचरा का राहुल माली जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में रहा प्रथम

242

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में दिनांक 8 से 10 फरवरी तक आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले की क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा के राहुल माली ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। डाबला कचरा विद्यालय के विज्ञान शिक्षक तेजू राम जाट ने युवा वैज्ञानिक को तैयारी करवाई। राहुल अब राज्य स्तर पर विज्ञान मेले में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रधानाचार्य विजय सिंह नरूका ने छात्र को भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। राहुल गत वर्ष भी क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहा था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।