गुजरात‌‌ में फिसली राहुल गांधी जुबान, सोशल मीडिया पर कहलाए फिर पप्पू, देखिए वीडियो

0
517

अहमदाबाद: चुनाव प्रचार के लिए दो दिन गुजरात यात्रा पर आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने गलत भाषण की वजह से फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट का शिकार हो गए। दरअसल, उनकी दो वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह गुजरात के युवा बेरोजगार पर भाषण दे रहे हैं।

पहली में वीडियो पोरबंदर की जनसभा की है। जिसमें सुबह का वक्त 11 बजे लिखा। जिसमें राहुल कह रहे हैं कि गुजरात में 50 लाख युवा बेरोजगार क्यों खड़े हैं? जबकि दूसरा वीडियो अहमदाबाद। जहां राहुल बता रहे हैं कि गुजरात में 30 लाख युवा बेरोजगार है और ये वीडियो रात का ही है।

राहुल के इस वीडियो के बाहर आते ही सोशल मीडिया पप्पू के जोक्स फिर से एकबार तेज हो गए। सबसे पहले ये वीडियो ट्विटर पर अमित मालवीय ने शेयर किया। पिछले दिनों राहुल गांधी और हार्दिक पटेल ने आपस में हाथ मिला लिया है। हार्दिक पटेल की मांगों के अनुसार, अगर गुजरात में कांग्रेस आती है तो वो पटेलों को आरक्षण देगी।

पढ़िए अपने भाषण में क्या वादे किए राहुल गांधी ने

पटेलों को कांग्रेस आरक्षण का वादा तो कर चुकी है। अब गुजरात में मछुआरों के बीच पहुंचे राहुल गांधी ने मछली मंत्रालय बनाने का वादा किया है। कल यानी शुक्रवार को राहुल गांधी ने मछुआरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की और कहा कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया जाएगा।

राहुल ने अपने भाषण में कहा, कांग्रेस राज्य में जीत हासिल करेगी, जहां वह पिछले 22 सालों से सत्ता से बाहर है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ टाटा मोटर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि  नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते  नैनो कार परियोजना के लिए टाटा मोटर्स को 33,000 करोड़ रुपए दिए थे। जिसके जवाब में बाद में मोटर्स की तरफ से जवाब आया कि, ‘राहुल गांधी अपनी लगभग हर रैली में कह रहे हैं कि गुजरात सरकार ने टाटा मोटर्स को 33 हजार करोड़ का लोन दिया। जबकि ये पूरे तरीके से झूठ है। इसका कोई कागजी प्रमाण नहीं है। एमबी शाह कमीशन की रिपोर्ट इसका सबूत है।’

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)