देखा सत्ता वापसी ने शुरू किया, जनता का काम, जानिए किस नेता ने दी मोदी सरकार को चुनौती

289

नई दिल्ली: तीन राज्यों में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से दो राज्यों से खुशखबरी आई है कि वहां के किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश  फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद भवन से बाहर निकलते हुए कहा कि आपने देखा न कि काम शुरू हो गया है।

ये ही नहीं, राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि हमने वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा। दो राज्यों का माफ हो गया है और तीसरे का भी माफ करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 4 साल से किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाते। हम हर हाल में माफ कराएंगे।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वहां के मुख्यमंत्रियों ने फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। मध्य प्रदेश में कर्ज माफी के चंद घंटे बाद ही छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद भूपेश बघेल ने भी कैबिनेट की बैठक की और किसानों की कर्ज माफी का ऐलान कर दिया।  हालांकि राजस्थान में अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन अशोक गहलोत सरकार जल्द किसानों के हक में फैसला ले सकती है। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं