नई दिल्ली: घूसकांड से शुरू हुई CBI की जंग अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंग चुकी है। आज शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों ने CBI ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी ने अपनी गिरफ्तारी भी दी। राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत, प्रमोद तिवारी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी गिरफ्तारी दी।
पुलिस ने राहुल समेत दूसरे विपक्षी नेताओं को हिरासत में लेकर लोधी रोड पुलिस स्टेशन ले गई, जहां बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला और राफेल डील में अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale: इन 4 मंहगे स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स
राहुल गांधी ने कहा कि राफेल सौदे की जांच से बचने के लिए रातोंरात सीबीआई डायरेक्टर को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘चौकीदार’ को ‘चोरी’ नहीं करने देगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हिंदुस्तान के हर इंस्टिट्यूशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रमण कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में पैसा डाला है।’ राहुल ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की बहाली की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर माफी मांगने को कहा।
दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में सीबीआई के हेडक्वॉर्टर पर प्रदर्शन के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा समेत अन्य जगहों पर भी सीबीआई दफ्तर के सामने प्रदर्शन किए गए। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को विपक्ष का भी साथ मिलता दिखाई दिया। कांग्रेस के अलावा टीएमसी और सीपीआई के नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
राजनाथ ने हमला किया
कांग्रेस के प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास जनहित का मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह देश को गुमराह कर रही है। राजनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है, अथॉरिटी जांच कर रही है, जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
बढ़ाई गई थी सुरक्षा
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सख्त इंतजाम किए। पुलिस की कोशिश थी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्कोप कॉम्प्लेक्स पर ही रोक दिया जाए। सीबीआई मुख्यालय की तरफ जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया है।इसके अलावा एक रास्ते को पूरी तरह से बंद किया गया है। सीबीआई दफ्तर के बाहर वाटर कैनेन भी लाए गए।
ये भी पढ़ें:
- UGC NET 2018: ये है परीक्षा की नई तारीख, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
- अरावली की 31 पहाड़ियां ग़ायब, ‘क्या लोग हनुमान हो गए हैं जो पहाड़ियां ले जा रहे हैं’
- Hot सनी लियोन बन गई Dirty Girl, यकीन न आए तो देखिए ये Viral Video
- रेप से गर्भवती हुई बच्ची, महापंचायत ने कहा जिंदा जला दो…
- 12 साल बाद राखी सांवत ने कहा मेरा रेप हुआ, अश्लील वीडियो किए जारी…
- खून का रंग देख और बता कौन हिन्दू कौन मुसलमान!
- केनरा बैंक में निकली 800 पदों भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- WhatsApp के दो नए फीचर, बचा लेंगे आपकी चैटिंग लीक होने से, जानिए कैसे?
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं