राहुल गांधी को पंसद आयी 107 साल की ये महिला, फोन पर दी जादू की झप्पी, देखिए तस्वीर

298

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 107 साल की महिला के रूप में एक नया प्रशंसक मिला है। दरअसल बेंगलुरु की एक महिला दिपाली सिकंद ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी 107 साल की नानी के जन्मदिन के मौके पर केक काटते उनकी तस्वीर शेयर की। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, आज मेरी नानी 107 साल क6की हो गई। उनकी अब राहुल गांधी से मिलने इच्छा है।’ इस ट्वीट में दिपाली ने लिखा है, ‘मैंने जब उनसे कारण पूछा तो ‘नानीमां’ ने फुसफुसाते हुए कहा कि वह हैंडसम है।

इसके बाद दीपाली ने ट्विटर पर अपनी दादी की यह इच्छा जाहिर की जिसके बाद राहुल ने भी उन्हें निराश नहीं किया। हालांकि राहुल उनसे मिलने तो नहीं जा सके लेकिन उन्होंने ट्विटर पर दादी को बर्थडे की बधाई देने के साथ ही फोन पर भी बात की।

खबरों के अनुसार बेंगलुरु की दीपाली सिकंद नाम की एक ट्विटर यूजर ने अपनी 107 साल की नानी के जन्‍मदिन पर केक काटते हुए उनकी एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा कि मेरी नानी राहुल गांधी से एक बार मिलना चाहती हैं। राहुल गांधी को जब 107 साल की बुजुर्ग की इच्‍छा पता चली, तो वह उनसे मिलने तो नहीं जा पाए, लेकिन उन्‍होंने ट्विटर पर दीपाली की नानी को जन्‍मदिन की बधाई दी और उनसे फोन पर भी बातें कीं।

Rahul-gandhi-wishes-107-yea-644x362

आखिर, नानी राहुल गांधी से ही क्‍यों मिलना चाहती थीं? दीपाली ने इस बात का खुलासा भी अपने ट्विट में किया। उन्‍होंने ट्वीट कर बताया, ‘आज मेरी नानी का जन्‍मदिन है, वह 107 साल की हो गईं। नानी की एक इच्छा है कि वह राहुल गांधी से मिलें। मैंने जब उनसे पूछा कि आप राहुल गांधी से ही क्यों मिलना चाहती हैं, तो उन्होंने फुसफुसाते हुए कहा कि राहुल बहुत हैंडसम दिखते हैं।’

दीपाली को जवाब देते हुए राहुल ने रिट्वीट किया, ‘प्रिय दीपाली, अपनी खूबसूरत नानी को जन्मदिन और क्रिसमस की शुभकामनाएं दें और मेरी तरफ से उन्हें गले भी लगाएं।’ बताया जा रहा है कि इसके बाद राहुल ने खुद दीपाली की नानी को फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
why-handsome-rahul-gandhi-tweeted-christmas-hug-to-this-107-year-old-grandma

बता दें ये नानी मां सोशल मीडिया काफी ट्रोल की जा रही है कोई इनका जमकर मजाक बना रहे हैं तो कोई राहुल गांधी की जबरदस्त चुटकियां लेते नजर आ रहे हैं। अब तक इस तस्वीर को कई हजार बार रीट्वीट क्या जा चुका है।

ये भी पढ़ें-

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…
2017 की झलकियां: इस साल अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर रहीं ये खबरें…
2017 की झलकियां: इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)