दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा पिछले दिनों से काफी चर्चा में है। रोज नई-नई टीवी डिबेट्स भी देखने को मिल रही है। इसी बीच कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि राहुल ने 13 घंटे तक पर्वत की चढ़ाई की।
इस दौरान राहुल करीब 34 किलोमीटर तक पैदल चले। कठिन सफर को राहुल ने बिना रुके-थके तय किया। आपको बता दें राहुल ने कैलाश यात्रा 31 अगस्त को शुरू की थी। ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की तस्वीर में राहुल की कैलाश सफर की पूरी डिटेल्स पोस्ट की है।
जिसमें बताया गया है कि राहुल ने लगातार 13 घंटे पैदल चलकर यात्रा को पूरा किया। इस दौरान राहुल गांधी 46 हजार से अधिक कदम पैदल चले हैं। राहुल का ये पूरा सफर 34.31 किलोमीटर का है। राहुल ने ये पूरा सफर 469 मिनट में तय किया।
Leaving all the haters behind, Congress President @RahulGandhi sets the pace during his #KailashYatra. Can you keep up? pic.twitter.com/aphQ8B6CAn
— Congress (@INCIndia) September 7, 2018
इसके अलावा राहुल ने यहां पहुंचे श्रद्धालु के साथ तस्वीरें भी ली और उनसे बातचीत भी की। जिसकी भी कुछ तस्वीरें कांग्रेस द्वारा शेयर की गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा राहुल गांधी की तस्वीर पर सवाल उठाए है जिसकी जवाब राहुल के समर्थक लगातार दे रहे हैं। वहीं एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में श्रद्धालु ने बताया राहुल यात्रा के दौरान पूरे फिट नजर आए ब्लकि यहां आने वाले कई लोगों को ऑक्सीजन की दिक्कत का भी सामना करना पड़ा।
Here’s the Video of @RahulGandhi at #KailashMansarovarYatra camp!
Har Har Mahadev!
Bhole Baba Is with you RG! pic.twitter.com/NV8dqzROmj
— Sadhavi Khosla (@sadhavi) September 7, 2018
ये भी पढ़ें:
- आज हो रहे हैं शनि मार्गी, जानिए किन-किन राशियों पर रहेगा इसका सबसे ज्यादा प्रभाव
- बच्चों की ऑनलाइन गेमिंग की लत से परेशान लोग, अब बनेंगे कड़े नियम
- OMG एंटीबायोटिक लेने से महिला की जीभ पर उग गए बाल, जानिए क्या है मामला
- देखें ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के ट्रेलर में अर्जुन और परिणीति का पंजाबी रोमांस
- यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं