रहमत बराड़ ने हरियाणा में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

422
– निर्मत कालों द्वारा करनाल में आयोजित मॉडलिंग में रहमत ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के छोटे से गांव कमरानी की निवासी मैकअप आर्टिस्ट रहमत बराड़ ने अपनी प्रतिभा के बल पर अपना हुनर पंजाबी इंटरस्ट्री में भी दिखाया है। आपकों बता दे कि पंजाबी फिल्मों व बड़े बड़े सुपरस्टार की डिजाइनर निर्मत कालों चण्डीगढ़ द्वारा करनाल में मॉडलिंग का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे राजस्थान से केवल हनुमानगढ़ निवासी मैकअप आर्टिस्ट रहमत बराड़ को आमंत्रित किया गया था। रहमत द्वारा अपनी मैकअप प्रतिभा के साथ साथ मॉडलिंग की प्रतिभा का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए केवल हनुमानगढ़ की नही पूरे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करनाल हरियाणा में किया। ज्ञात रहे कि उक्त मॉडलिंग में विभिन्न राज्यों से मॉडलिंग प्रतिभा व मैकअप आर्टिस्ट आमंत्रित किये गये थे परन्तु हनुमानगढ़ निवासी रहमत बराड़ ने मैकअप आर्टिस्ट के साथ साथ मॉडलिंग का भी हुनर दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। रहमत बराड़ ने बताया कि उक्त मॉडलिंग कार्यक्रम में ओम ज्वैलर्स पटियाला व निर्मत कालों द्वारा आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में अलग अलग राज्यों से अनेकों प्रतिभाओं ने भाग लिया। ज्ञात रहे कि निर्मत कालों के लाखो फॉलोवर्स है और पंजाब इंडस्ट्री के अनेकों सितरों जिसमें निर्मत खेरा, मैंडी टक्कर, सितेन्द्र सत्ती, सिम्मी चहल, सुनंदा शर्मा, हिमांशी खुराना व अन्य सितारों की ड्रेस डिजाइनिंग का कार्य करते है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।