राफेल नडाल तीसरी बार बने यूएस ओपन चैंपियन

0
307

न्यूयार्क: स्पेन के राफेल नडाल ने 4 साल बाद एक बार फिर यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया। नडाल ने रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर विजेता बन गए हैं। बता दें ये उनका 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में सिर्फ स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ही उनसे आगे हैं. फेडरर के नाम 19 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं

यह तीसरी बार है जब नडाल ने यूएस ओपन का पुरुष सिंग्ल्स वर्ग का खिताब जीता है। दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नडाल इससे पहले वर्ष 2010 और 2013 में भी यूएस ओपन चैंपियन रहे हैं। इस साल फ्रेंच ओपन के बाद उनका यह दूसरा ग्रैंडस्‍लैम खिताब है। नडाल को 3.7 मिलियन डॉलर की ईनामी राशि मिलेगी। नडाल ने कहा, ‘ये दो हफ्ते मेरे लिए बेहद खास रहे, लेकिन सबसे पहले मैं केविन को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने चोट से उबरने के बाद उम्दा वापसी की। आप दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं। न्यूयॉर्क में जीत के साथ साल के ग्रैंड स्लैम का समापन मुझे ऊर्जा से भर देता है।

ये भी पढ़ें: Whatsapp में जुड़े दो नए मजेदार फीचर, क्या आपने अपना फोन अपडेट किया

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एंडरसन के लिए खिताबी मुकाबला निराश से भरा रहा। दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी एंडरसन 34 प्रयासों के बाद किसी ग्रैंडस्‍लैम के फाइनल में पहुंचे थे। बताते चले कि साल 1965 में क्लिफ डाईडेल के बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले एंडरसन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी थे। उनके पास 1981 में जोहान किरेक के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले ग्रैंडस्‍लैम चैंपियन बनने का मौका था लेकिन मौका हाथ से निकल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोहानिसबर्ग में जन्‍मे एंडरसन इस समय अमेरिका के फ्लोरिडा में रहते हैं। मैच में वे अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)