हनुमानगढ़। आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक जंक्शन जिला कलैक्ट्रैट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी, आरएमजीबी क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कस्वां, जिला अग्रणी बैक एसबीआई के मुख्य प्रबंधक राजकुमार, नाबार्ड डीडीएम दयानंद काकोडिया, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक वैभव अरोड़ा, एसबीआई सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक हरीश मित्तल मौजूद थे। बैठक में आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने बताया कि इन तीन महीनों में संस्थान ने 13 प्रशिक्षण शिविर लगाए। इसमें 408 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
इसमें से 154 प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं। उन्होने बताया कि आरसेटी हनुमानगढ़ को वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रबंधन व प्रोफोमेंस के लिए डबल ए ग्रेडिंग से सम्मानित किया जा चुका है। आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यार्थियों की काफी लम्बे से ऋण के लिए लंबित पड़ी आवेदनों के निपटान की बात कही, जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव ने विभिन्न बैकों के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द ऋण आवेदनों का निपटारा करने के निर्देश दिये। एडीएम कपिल यादव ने आरसेटी निदेशक को आरसेटी में कार ड्राईविंग, एसी रिपेयरिंग, घरेलु विधुत फिटिंग, पेपर कवर सहित अन्य प्रशिक्षण चलाने के निर्देश दिये।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।