परशुराम प्रीमियर लीग का समापन कपिल मुनि बनी विजेता

62

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय के मैदान पर परशुराम सेवा समिति शाहपुरा द्वारा परशुराम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 3 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार परशुराम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय कॉलेज मैदान पर हुआ। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता कपिल मुनि टीम को 21555 रुपए की नकद राशि एंव ट्रॉफी प्रदान की है। उपविजेता विश्वामित्र टीम को 11555 रुपए की नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अरिंजय शर्मा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहित शर्मा रहे। प्रत्येक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार प्रदान किए गए प्रतियोगिता में कुल छह टीमों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।