पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर जीता, चीन की ZY वांग को हराया

भारत की बैटमिटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया है। उन्होंने चीन की ZY वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया।

0
237

भारत की बैटमिटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया है। उन्होंने चीन की ZY वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया। रविवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सिंधु ने निर्णायक तीसरे गेम में लगातार बढ़त बनाते हुए खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले का पहला गेम भारतीय स्टार ने एकतरफा अंदाज में जीता। उन्होंने इस गेम में चीनी खिलाड़ी को 21-9 से पराजित किया। पहले गेम में मात खाने के बाद चीनी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी थी और दूसरे गेम को 21-11 से अपने नाम करते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

पीवी के फाइनल जीतने के बाद देशभर से उन्हें शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दी जा रही है।


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं