सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंची बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु

317

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में जापान की साइना कावाकामी को 21-15, 21-7 के अंतर से हराया। 32 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के साथ सिंधु ने कावाकामी के खिलाफ अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल तीन मैच हुए हैं और तीनों सिंधु के नाम रहे हैं। अब सिंधु इस सीजन के अपने सुपर 500 खिताब से एक जीत दूर हैं।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीते थे। इसके बाद वो सिंगापुर ओपन अपने नाम करने के लिए बस थोड़ी दूर है।

फाइनल में सिंधु का मुकाबला आहोरी या जी यी वांग से हो सकता है
फाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगा। जापान की आया ओहोरी ने क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार साइना नेहवाल को हराया था। ओहोरी को खिताबी मुकाबले में सिंधु से भिड़ने के लिए अब जी यी वांग को हराना होगा।

बता दें, सिंधु 4 महीने बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले इसी साल मार्च में हुए स्विस ओपन का खिताब पर कब्जा जमाया था। उन्होंने स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-16, 21-8 से हराया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं