श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में विशाल भंडारा लगाया

0
697
हनुमानगढ़। श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में मंगलवार को जंक्शन सूरतगढ़ रोड श्री विश्वकर्मा मार्केट कमेटी द्वारा विशाल भंडारा लगाया। भंडारे का शुभारंभ शहर के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की अरदास के पश्चात किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया। विश्वकर्मा मार्केट कमेटी के सदस्य गुरमीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष विश्वकर्मा मार्केट कमेटी द्वारा शहर के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसके तहत इस वर्ष भी उक्त भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हलवा छोले के प्रसाद सर्वप्रथम अरदास कर श्रद्धालुओं में वितरित किया। इस मौके पर गुरमीत सिंह, जोगिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, बलदेव सिंह ,बलवीर सिंह, सुखविंदर सिंह, बिट्टू गुप्ता, मक्खन सिंह सहित अन्य विश्वकर्मा मार्केट कमेटी के सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।