पूर्वांचल वास हमारे समाज का अभिनं अंग – सुमित रणवा

0
76

हनुमानगढ़। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति एवं श्री सार्वजनिक छठ पूजा कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को नगर परिषद सभापति सुमित रणवा, जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक एवं पार्षद तरुण विजय, पार्षद मनोज बड़सीवाल, पार्षद सौरभ शर्मा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सार्वजनिक छठ पूजा कमेटी के मुकेश कुमार गुप्ता ने विधायक गणेश राज बंसल एवं सभापति सुमित रणवा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहले जनप्रतिनिधि ऐसे आए हैं जिन्होंने पूर्वांचल वासियों की मुख्य समस्या को समझते हुए जिला मुख्यालय में 6 छठ घाट का निर्माण करवाया है जिससे पूर्वांचल वासी अपने मुख्य त्योहार छठ पर्व धूमधाम से मना पा रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि पहले केवल गंगानगर नहर एवं टाउन कोहला नहर पर छठ घाट होता था जिसका निर्माण भी पूर्ण तरह से नहीं करवाया गया था परंतु विधायक गणेश राज बंसल ने पूर्वांचल वासियों की समस्या को समझते हुए जंक्शन जिला मुख्यालय पर छह छठ घाट का निर्माण करवाया और साथ ही गंगानगर नहर पर भी छठ घाट का कार्य पूर्ण करवाया जिसके लिए पूरा पूर्वांचल समाज विधायक गणेश राज बंसल एवं सभापति सुमित रणवा का ऋणी है। सभापति सुमित रणवा ने समस्त पूर्वांचल समाज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विधायक गणेश राज बंसल की दूरदर्शी सोच एवं मार्गदर्शन के कारण ही जिले का विकास संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि पूर्वांचलवासी हमारे समाज का अभिनंदन है और उनकी मेहनत के कारण ही हमारा जिला उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। जिला अहिंसा विभाग के जिला संयोजक तरुण विजय ने कहा कि सभापति सुमित रणवा सरल स्वभाव के धनी है इनके पास कोई भी व्यक्ति अगर अपनी समस्या लेकर गया है तो इन्होंने उनका पूरा मान सम्मान करते हुए समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है। पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल एवं सौरव शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कुछ लोग सभापति सुमित रणवा की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु पूर्वांचल वासियों ने उक्त कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी मनगढ़ंत कहानियों को झुठला दिया है।

कार्यक्रम में समस्त पूर्वांचल वासियों ने सभापति सुमित रणवा, जिला अहिंसा विभाग के संयोजक तरुण विजय,, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बडसीवाल, सौरभ शर्मा का माला पहनकर एवं स्मृति चिन्ह देखकर अभिनंदन किया। इस मौके पर मुकेश कुमार गुप्ता अमित मंडल राम सरमैन दिलीप कुमार दयाशंकर कुमार प्रदीप सिंह रघुवंशी एडवोकेट उमाशंकर दास नितेश कुमार सिंह रोशन कुमार सिंह अमित कुमार मिश्रा जुल्फिकार अली हरेंद्र कुमार अंग्रेज सिंह संतोष कुमार वर्मा वैभव सिंह मोहित गर्ग, सुधीर कुमार, चंदन कुमार, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार, आनंद कुमार, खुशाल सिंह, भारत सोनी व अन्य पूर्वांचलवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।