पूर्वाचलवासियों ने शुरू की छठ पर्व की तैयारी, घाट की साफ सफाई शुरू

0
252

हनुमानगढ़ । आस्था व विश्वास का पर्व छठ पूजा की व्यापक तैयारी शुरू हो गई है। पर्व को लेकर छटघाटों में साफ सफाई की जा रही है। सोमवार को नहाय  खाय से शुरू पर्व के अंतिम दिन गुरुवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। पूर्वांचल वासियों द्वारा मनाए जाने वाले इस पर्व में सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया जाता है। मान्यता के अनुसार दीपावली के छठवें दिन मनाए जाने वाला छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल वासियों में अपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। शहर के मुख्य छठ घाट में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगरपरिषद हनुमानगढ़ के सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा के निर्देशानुसार जेसीबी के माध्यम से घाटो पर झाड़ साफ करवाकर मिट्टी सही करवाई जा रही है। साथ ही पूर्वांचल समाज के लोगो द्वारा घाटों पर साफ सफाई व कली की जा रही है।  घाटों तक पहुंच को सुगम बनाने विद्युत व्यवस्था, लाइटनिंग की भी व्यवस्था नगरपरिषद द्वारा करवाई जा रही है।  नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि पूर्वांचल वासियों हमारे समाज का अभिन्न अंग है और छठ पर्व की महत्ता केवल पूर्वांचल वासी ही नहीं बल्कि हर समाज के लिए बहुत ही महत्व है। उन्होंने बताया कि यह सभी पूर्वांचल वासी अपने प्रदेश से दूर यहां रहकर इस पर्व को धूमधाम से मनाएं इसलिए नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई लाइटिंग सहित अन्य उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। श्रद्धालुओं की माने तो छठ पर्व सोमवार को नहाय खाय से शुरू हो रहा है। इस दिन उपवास की तैयारी करने वाले व्रती श्रद्धालु स्वच्छ जल में स्नान करने के पश्चात व्रत का संकल्प लेते हैं। विविध व्ययंजन खासकर लौकी की सब्जी बनाकर भोजन करते हैं। नहाय खाय के बाद मंगलवार को खरना होगा। इसमें व्रती श्रद्धालु पूरे दिन उपवास रख कर शाम को खरना प्रसाद तैयार करते है। प्रसाद के तौर पर अरवा चांवल व गुड़ से बना खीर व ठेकुआ रोटी का चढ़ावा किया जाएगा। इसके बाद बुधवार को डूबते सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा। गुरूवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद सौरभ शर्मा, पार्षद मनोज बड़सीवाल, संतोष मणी त्रिपाठी, राजीव गांधी बिग्रेड के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, अशर्फी लाल यादव, सरपंच रतन धवल, राधेश्याम गुप्ता, अनिल गुप्ता, उमाशंकर दास, राहुल कुमार, बलदेव दास, इश्वरलाल यादव, रामसुमिरन, रामजीलाल, दयाशंकर, मुकेश गुप्ता, कमलेश यादव, राजा कुमार, अमर कुमार, दिनेश कुमार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।