नगरपरिषद बोर्ड का एकमात्र उद्देश्य, शहर का विकास- गणेशराज बंसल

0
222

-वार्ड 56 में 28 लाख रूपये की लागत से बनेगी आरसीसी सड़क
हनुमानगढ़। 
जंक्शन के वार्ड नम्बर 56 में मंगलवार को लाखों रूपये की लागत से आरसीसी रोड़ का निर्माण नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद विकास रांगेरा, नीरज दादरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पार्षद विकास रांगेरा ने बताया कि उक्त वार्ड में नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार निरन्तर विकास कार्य किये जा रहे है। उक्त सड़क के निर्माण की मांग को देखते हुए सभापति द्वारा प्राथमिक कार्याे में रखते हुए 28 लाख रूपये की लागत से उक्त सड़क का निर्माण करवाया है। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि नगरपरिषद के पास शहर के विकास के लिये कहीं भी धन की कमी नही है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद द्वारा शहर के सभी वार्डाे में बिना किसी भेदभाव के शहर के विकास को प्राथमिकता देते हुए कार्य करवाये जा रहे है। उन्होने कहा कि शहरवासियों ने हम पर जो विश्वास जताया है उसी को बरकरार रखते हुए निर्माण कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा तकनीकी अधिकारियों की विशेष टीम बनाकर शहर में कराये जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है जिससे कि शहर में कराये गये विकास कार्यों का शहरवासी लम्बे समय तक लाभ ले सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।