-रायुप ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से की निरन्तर जांच अभियान जारी रखने की मांग
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा खाद्य सुरक्षा निरीक्षक को दूध की शुद्धता की चौकिंग का अभियान निरन्तर जारी रखने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शुद्ध के लिये युद्ध अभियान त्यौहारी सीजन में बेहद सफल रहा परन्तु त्यौहारी सीजन के बाद भी मिलावटी दूध का कारोबार पुनः तेजी न पकड़े इसके लिये चिकित्सा विभाग व खाद्य सुरक्षा निरीक्षक द्वारा उक्त अभियान को निरन्तर जारी रखना होगा। रायुप ने ज्ञापन देकर उक्त अभियान को निरन्तर चलाने की मांग की है कि जिससे कि दूध व मिठाईयों की शुद्धता बनी रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, महेन्द्र अरोड़ा, जयकिशन, एडवोकेट ओमप्रकाश, सचिन त्यागी, रामकरण वर्मा, रमेशचंद्र पंचारिया, लवदीप सिंह, सुनील मेघवाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।