Online केक मंगवाने से ‘बर्थडे गर्ल’ की मौत, हिलाकर रख देगी आपको ये वीडियो, देखिए

लड़की के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 273 और 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि “मौत का सही कारण जानने के लिए हम विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”

0
448

Punjab girl death cake: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो जिसमें एक बच्ची अपने बर्थडे पर केक काटती और परिवार के साथ जश्न मनाती दिख रही है लेकिन अब खबर है कि इस बच्ची की मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर अब ये खबर वायरल है। दरअसल, पूरा मामला ऑनलाइन केक मंगाने से जुड़ा है।

लड़की के दादा ने बताया कि 24 मार्च को शाम 7 बजे उसका जन्मदिन मनाया। केक ऑनलाइन ‘केक कान्हा’ बेकरी से मंगवाया था। देर रात करीब 10 बजे तक पूरा परिवार बीमार पड़ गया। दोनों छोटी बेटियों को उल्टियां होने लगीं। सौभाग्य से सबसे छोटी बेटी प्रेमन उल्टी करने के बाद बच गई। मानवी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गए। लेकिन बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से हुए देशभर में ये 6 बदलाव, जानिए अभी नहीं तो बहुत भारी पड़ेगा

जिस बच्ची की मौत हुई है उसका नाम मानवी उम्र 10 साल थी। वह पंजाब के पटियाला की रहने वाली थी।  पुलिस ने शनिवार को कहा कि लड़की के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 273 और 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि “मौत का सही कारण जानने के लिए हम विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: अगर आप भी Barbeque Nation का खाना खाते हैं तो सावधान रहिए, वरना होना पड़ेगा अस्पताल में भर्ती

विसरा रिपोर्ट क्या होती है?
विसरा रिपोर्ट में अगर मरने वाले के शरीर में किसी भी तरह का जहर या केमिकल मिलने की पुष्टि होती है तो मामले की जांच कर रही पुलिस या कोई अन्य जांच एजेंसी उसे नैचुरल डेथ घोषित नहीं कर सकती है। विसरा जांच को किसी भी संदिग्ध मौत के मामले में असली कारण पता करने का बेहद पुख्ता तरीका माना जाता है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।