आधी उम्र की बहू से संबंध बनाता था ससुर, भनक लगने पर 6 टुकड़ों में बेटे को काटा, देखें तस्वीरें

35180

पंजाब: अवैध संबंधों के चलते कलयुगी बाप ने अपने बेटे का बेरहमी से कत्ल क‍र द‍िया। इतना ही नहीं बेटे के शरीर के टुकड़े कर उसे अलग-अलग जगह फेंकते वक्त पकड़ा गया जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ। ये पूरा मामला पंजाब के फरीदकोट के गांव दबड़ी खाना की है।

पुलिस ने बताया, छोटा सिंह के अपने ही बेटे राजविंदर सिंह की पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे। इस बात की भनक जब बेटे को लगी तो बाप ने अपने बेटे को ही कुल्हाड़ी से काट डाला। इतना ही नहीं, जान लेने के बाद छोटा सिंह ने अपने बेटे की लाश के छोटे-छोटे 6 टुकड़े कर डाले और उन्हें फेंकने के लिए बोरियों में भर दिया। इसके बाद उसने एक बोरी उठा कर गांव के तालाब में फेंक दी। फ‍िर वह दूसरी बोरी को लेकर जाने लगा तो पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। मृतक के भाई राजबीर स‍िंह ने गुस्सा होते हुए कहा क‍ि आधी उम्र की बहू और 10 व 8 साल के दो बच्चों की मां से उनका बाप अवैध संबंध बनाता था।

जब मृतक को इसका पता चला तो उसकी हत्या कर दी। ऐसे वहशी अपराध के लिए उसे फांसी की सजा दी जानी चाह‍िए। वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जैतो के डीएसपी कुलविंदर सिंह सोही ने भी इस वारदात की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें:
यह क्रिकेट थोड़ा ‘हटके’ है… धोती-कुर्ते में जड़े चौके-छक्के, संस्कृत में हुई कमेंट्री, देखें Video

Alert: वेलेंटाइन डे से पहले हुआ 450 करोड़ रूपये के ‘रोमांस फ्रॉड’ का पर्दाफाश, जानिए क्या है मामला
Samsung ने लॉन्च किया वेलेंटाइन ऑफर, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 7 हजार तक की छूट
वैलेंटाइन्स डे पर शायराना अंदाज में अपने पार्टनर को भेजिए ये खास मैसेज
10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए ‘खुशखबरी’, आसान होगा इस बार का एग्जाम, जानिए क्या हुए बदलाव

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं