ये कैसा मजाक! नाबालिक ने ली 2 लोगों की जान, कोर्ट ने हादसे पर निबंध लिखने पर दी जमानत, VIDEO

किशोर न्याय बोर्ड ने नाबालिक को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का दौरा करने और सभी नियमों और विनियमों का अध्ययन करने और 15 दिनों के भीतर बोर्ड को एक निबंध प्रस्तुति प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।

0
626
pune accident news

पुणे में 19 मई को एक नाबालिग ने अपनी पोर्शे कार से बाइक सवार दो IT इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी नाबालिग 12वीं की परीक्षा पास करने पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहा था। वह शराब के नशे में करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल सिर्फ वीडियो ही नहीं बल्कि आरोपी नाबालिग को मिली 15 घंटे में जमानत भी है। जिसमें कोर्ट के ऑर्डर को लोगों ने एक मजाक बताया। दरअसल, घटना के 15 घंटे बाद जुवेनाइल बोर्ड ने आरोपी नाबालिग को 15 घंटे के अंदर जमानत दे दिया था। अभी उसकी उम्र 17 साल 8 महीने है। पुणे पुलिस ने कहा है कि उन्होंने बोर्ड से आरोपी पर वयस्क के रूप में केस चलाने की परमिशन मांगी थी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई। पुलिस इसके खिलाफ अब सेशन कोर्ट में अपील करेगी। हालांकि इस मामले में अब आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को मंगलवार की सुबह संभाजीनगर से हिरासत में लिया गया है। वहीं पब के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग को 4 शर्तों पर मिली जमानत
किशोर न्याय बोर्ड ने नाबालिक को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का दौरा करने और सभी नियमों और विनियमों का अध्ययन करने और 15 दिनों के भीतर बोर्ड को एक निबंध प्रस्तुति प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। आदेश में कहा गया है कि किशोर सड़क दुर्घटनाओं और उनके समाधान के विषय पर 300 शब्दों का एक निबंध लिखेगा।

मृतकों की हुई पहचान
ये घटना कल्याणी नगर में देर रात के करीब 2.30 बजे घटी। जाने-माने बिल्डर के बेटे ने अपनी पोर्शे कार से बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार लड़के और लड़की की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अनीस अवलिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई है। पुलिस ने इल मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई आरोपी की वीडियो
कल्याणीनगर में हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना में आरोपी की कार को भी नुकसान पहुंचा। दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकलने की कोशिश करने पर लोगों के एक समूह को ड्राइवर की पिटाई करते देखा गया था। अब जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमे साफ दिखाई दे रहा है कि कार बहुत ही ज्यादा स्पीड में जा रही थी और आगे हादसे का कारण बनी। इसके अलावा आरोपी नाबालिक की शराब पिते हुए पब की भी वीडियो वायरल है।

कार मार्च से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही थी
आरोपी के पिता ने इलेक्ट्रिक लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान पोर्शे कार मार्च में बेंगलुरु के एक डीलर से खरीदी थी। डीलर ने टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन के बाद यह कार विशाल को सौंप दी, लेकिन जरूरी फीस नहीं देने के कारण उसका कम्पलीट रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका था। RTO के अधिकारी संजीव भोर के मुताबिक यह कार मालिक की जिम्मेदारी थी कि वह रजिस्ट्रेशन करवाए। गाड़ी पुणे RTO ऑफिस में जांच के लिए आई थी, लेकिन फीस नहीं भरे जाने के कारण उसे रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दिया गया। भारत में इस कार की कीमत 1.61 करोड़ से लेकर 2.44 करोड़ रुपए है।