हनुमानगढ़। फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन के सचिव विजय कुमार गर्ग ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन मंडी में वर्ष 2020 -21 के दौरान सरकार द्वारा एफसीआई के द्वारा किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद एफसीआई द्वारा की गयी जिसकी श्रमिको को कट्टा खिंचाई एवं मार्का राशी का 2.40 रूपये प्रति कट्टा दर से मेहनताना भारतीय खाध्य निगम द्वारा मंडी हनुमानगढ़ टाउन के लिए नियुक्त परिवहन एजेंट एचटीए जितेंद्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा कुल 2615447 कट्टो का बकाया है। उक्त खरीद किये गये गेहूं के कट्टो की खिंचाई एवं मार्का राशी का एचटीए का भुगतान नही किया है। श्रमिको को उक्त गेहूं के कट्टो की खिंचाई एवं मार्का लगवाई का भुगतान के लिए जितेंद्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी के मण्डल प्रबंधक भारतीय खाध्य निगम श्रीगंगानगर को मंडी के व्यापारिओं द्वारा आज दिनाक 30/07/2021 को फ़ूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन के कार्यालय में मीटिंग करके पत्र प्रेषित किये तथा निवेदन किया गया है कि मंडी के श्रमिको का खिंचाई एवं मार्का राशी का बकाया का शीघ्रता से भुगतान करवाया जावे। मीटिंग में विक्रमजीत सन्धा कोषाध्यक्ष, रमेश काठपाल सहसचिव फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन, घनश्याम भादू उपाध्यक्ष कृषि ऊपज मंडी समिति हनुमानगढ़ टाउन, वेदप्रकाश घोटिया, काविश गोदारा, प्रेम कुमार बंसल, अमृत लाल गर्ग, दिनेश सर्राफ, राजकुमार मित्तल, हरपाल सिंह सिधू, प्रकाश रोझ, फ्लोर सिंह, कमल जैन, रायसिंह, रामलाल,जेपी गोदारा, दीपक बंसल, विजय कुमार बंसल,राजेश सेतिया, ईश्वरदास कर्मचंदानी,विनोद गोयल, हरदयाल सिंह, अमित खेड़ा, सन्नी जुनेजा, कृष्ण कुमार गोदारा, आदि अनेक व्यापारी मीटिंग उपस्तिथ थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।