चार साहिबज़ादे को समर्पित श्री अखंड पाठ का प्रकाश करवाया

0
360

हनुमानगढ़। क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर रोडवेज कर्मचारियों द्वारा जंक्शन राजस्थान रोडवेज डिपो में चार साहिबज़ादे को समर्पित श्री अखंड पाठ का प्रकाश शुक्रवार को करवाया। शुक्रवार प्रातः क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की अरदास के साथ श्री अखंड पाठ के प्रकाश करवाए गए। आयोजन समिति के सदस्य प्रीतम सिंह ने बताया कि हर रविवार को अखंड पाठों के भोग के पश्चात विशाल समागम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कथावाचक जत्थेदार बाबा सुखजीत सिंह संगरूर गुरु की वाणी का बखान करेंगे। जिसके पश्चात गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा। इस मौके पर लखबीर सिंह, रंजीत सिंह, जालंधर सिंह, महेंद्र सिंह, गुरसेवक सिंह, वीरू सिंह, हरपाल सिंह, नायब सिंह सहित अन्य रोडवेज कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।