पंचायत समिति क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित तरीके से क्रियान्वयन होगा प्रधान माया देवी

0
223

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा क्षेत्र के बोरडा बावरिया में पंचायत समिति प्रधान मायादेवी जाट ने ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी तथा उनका शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बताया कि क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित तरीके से क्रियान्वयन किया जायेगा। ग्रामीणों ने प्रधान से नरेगा में जनोपयोगी कार्य करवाने तथा फसल खराबे के मुआवजे,आवास योजना तथा विधवा, विकलांग पेंशन योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाए जाने की मांग की। इससे पूर्व कार्यक्रम को समाजसेवी सीता राम जाट, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतन लाल जाट, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमावत, पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट, सूरज करण जाट, फुलिया खुर्द सरपंच कालू राम जाट,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामलाल जाट ने भी संबोधित किया। ग्रामीणों ने प्रधान का शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण करके स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।