जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया

0
115

हनुमानगढ़। निकट गांव जण्डावाली में शुक्रवार को पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, नहर अध्यक्ष उस्नाक खान, कांग्रेस नेता रामस्वरूप भाटी, सरपंच प्रतिनिधि शिंगारा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने आए हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 अगस्त 2020 को किया था। शहरी क्षेत्र से शुरू हुई योजना अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी खुल रही हैं।

इन रसोइयों में जरूरतमंदों को सुबह और शाम को मात्र आठ रुपए में पौष्टिक भोजन खिलाया जाता है। इंदिरा रसोई योजना शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को बहुत ही कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिल पाएगा। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नगरीय निकायों में करीब 1000 इंदिरा रसोइयों के सफल संचालन के बाद उपयोगिता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में भी 1000 रसोइयां प्रारम्भ करने की बजट 2023-24 में घोषणा की थी। इस योजना में वर्षभर में 1000 रसोइयों से ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंदों को करीब 7 करोड़ 30 लाख भोजन थालियां परोसने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होने बताया कि सीएम गहलोत ने ग्रामीण कस्बों में 1000 इंदिरा रसोइयों का संचालन राजीविका के माध्यम से कराने की घोषणा की थी जिससे कि गांव की महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है। ग्रामीण महिलाओं के आजीविका उपार्जन के अवसर बढ़े है। इंदिरा रसोई योजना-ग्रामीण में राज्य सरकार की और से नवीन रसोइयों की स्थापना के लिए 5 लाख रुपए की एकमुश्त राशि और 17 रुपए प्रति थाली अनुदान दिया गया है। इनके माध्यम से राजीविका की 10000 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है। बता दें कि शहरी क्षेत्रों की करीब 1000 इंदिरा रसोइयों से अब तक 13 करोड़ से अधिक भोजन की थालियां आमजन को परोसी जा चुकी हैं.

इंदिरा रसोई योजना में भामाशाहों की ओर से भी भोजन प्रायोजित किया जा सकता है . नगरीय क्षेत्रों में संचालित इंदिरा रसोई योजना से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को 8 रुपए में भोजन मिल रहा है. इस योजना का लाभ विद्यार्थियों और श्रमिकों सहित सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर संतोष, संध्या, पूर्व डायरेक्टर पूर्णराम, पूर्व जिला परिषद सदस्य मलकीत सिंह, रूप सिंह, लीला सिंह, ग्राम सेवक बृजलाल, इशफाक खान, कृष्ण पेन्टर, पृथ्वीलाल गेदर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।