हनुमानगढ़। कोरोना रोकथाम को लेकर अब जनआंदोलन चलाया जाएगा। जिले भर में 3 अक्टूबर से इसकी शुरूआत होगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला भी शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जिला कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना रोकथाम को लेकर अब लोगों को नो मास्क, नो एंट्री और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया जाएगा। घर-घर तक ये बात पहुंचानी है कि बिना मास्क घर से नहीं निकलना है। घर से बाहर कहीं भी जाएं तो मास्क लगाकर जाएं। साथ ही कोई भी दुकानदार, सरकारी और प्राइवेट कार्यालय इत्यादि सभी सार्वजनिक स्थानों पर उन्हीं लोगों को प्रवेश दें जिन्होने मास्क लगा रखा हो। जिला कलक्टर ने बताया कि जन आंदोलन का मकसद अब आमजन को भी कोरोना जागरूकता से जोड़ना है। जनआंदोलन के बिना कोरोना महामारी पर रोकथाम संभव नहीं है। लिहाजा सरकार ने मास्क पहनने को लेकर जनआंदोलन चलाने जा रही है। जनआंदोलन के दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठनों इत्यादि लोग सड़कों पर निकलेंगे और जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया होगा। उन्हें मास्क देंगे और उनसे हमेशा मास्क लगाकर रखने की अपील भी करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम जंक्शन बस स्टेंड या जंक्शन की अग्रेसन धर्मशाला में रखा जाएगा। जो 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में नो मास्क, नो एंट्री पोस्टर विमोचन के साथ साथ लोगों को मास्क को लेकर जागरूक किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि नो मास्क, नो एंट्री को लेकर हरेक को जागरूक किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद क्षेत्र को 10 भागों में बांटा जाएगा। प्रत्येक भाग में एक जिला स्तरीय अधिकारी को प्रभारी अधिकारी और उसके नीच नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के एक-एक प्रतिनिधि को नियुक्त किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी अपने क्षेत्र में ये तय करेंगे कि लोग मास्क लगाएं। उनकी टीम लोगों को मास्क भी बांटेगी। साथ ही मास्क लगाने को लेकर घर-घर जाकर जागरूक करेगी। हुसैन ने बताया कि जन आंदोलन 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे दो वार्ड में जाएंगे और लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक करेंगे। जिला मुख्यालय पर कुल 60 वार्ड हैं। प्रतिदिन दो-दो वार्डों में जिला स्तरीय अधिकारी जाएंगे और लोगों को मास्क वितरण के साथ साथ मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करेंगे। इसी तरह प्रत्येक ब्लॉक को भी 10-10 भागों में बांटकर जन आंदोलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम बनाया गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।