ढिकोला ग्राम पंचायत में जनसुनवाई शिविर का आयोजन

0
161

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुर क्षेत्र के ढिकोला उप तहसील एव ग्राम पंचायत में उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ विकास अधिकारी गौरव बुडानिया नायब तहसीलदार गेंगा राम मीणा ने सरकार के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया एवं ढिकोला ग्रामीण क्षेत्रों की जनसुनवाई की और निराकरण कीये एवं सरकारी विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में मोहल्ला का निरीक्षण किया।अतिक्रमण संबंधी मामले को नियमानुसार निर्धारित अवधि में पूरा करने हेतु निर्देश दिए गए।पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में हो रखे अतिक्रमण को हटाने हेतु अतिक्रमी को निर्देशित किया एवं सरपंच को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाकर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिकोला का निरीक्षण कर विद्यालय में सफाई व्यवस्था व्यवस्था उड़ान योजना एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियों को राज्य सरकार द्वारा तय मापदंड अनुसार आयोजन करने हेतु निर्देश दिए।स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था का जायजा लिया व साथ में सरपंच आशा खटीक विकास अधिकारी जगदीश तिवाड़ी गणपत खटीक वार्ड पंच व ग्रामवासी मौजुद रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।