ट्रैफिक व जंक्शन पोलिस ने की सयुंक्त कार्यावाही
हनुमानगढ़।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे जनानुशाशन पखवाड़े के तहत रविवार को भगत सिंह चोंक पर लोक डाउन का उलंघन कर बिना वजह आ जा रहे वाहन चालको के खिलाफ जंक्शन थाना व ट्रैफिक पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से कार्यवाही की गई।नाके के दौरान ट्रैफिक पुलिस के एचसी महेंद्र सिंह राठौड़ ने एमवी एक्ट के 5 व जंक्शन थाना एएसआई गुरबचन सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग के 4 चालान काट बिना वजह आ जा रहे वाहन चालकों को दंडित किया। एएसआई गुरबचन सिंह व एचसी महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निदेशानुसार लोक डाउन का उलंघन करने वाले लोगो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जारी है लोक डाउन का उलंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरान श्योपत कुमार,पुरषोतम कुमार, द्रोपती,सुनील कुमार,अनिल आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।