श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के द्वारा जन सहयोग ट्री गार्ड व पौधा रोपण

93

टिब्बी : निकटवर्ती ग्राम पंचायत 2 के एस पी में श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के द्वारा जन सहयोग ट्री गार्ड व पौधा रोपण रामदेव मंदिर कि मुख्य दीवार के पास लगाए गए हैं इस समिति ने संकल्प लिया है कि हम सब इन पौधों को जब तक पेड़ नहीं बन जाये तब तक रक्षा करेंगे और सुबह शाम इन पौधों को पानी देंगे इस समिति ने गांव में जन सहयोग से अन्य सार्वजनिक स्थल पर पौधा रोपण व ट्री गार्ड लगाये जायेंगे समिति के प्रधान यश सिंह राजपूत ने बताया है कि अगर आने वाले समय में जीवन को बचाना है तो सबसे ज्यादा आवश्यक है कि हमारे आस पास जिनती भी जगह खाली है उसमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाए जिससे हरियाली भी रहेगी और बारीश ज्यादा होगी और पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा हर व्यक्ति को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए इस अवसर पर पौधा रोपण व ट्री गार्ड में सहयोग करने वाले गजानंद झोरड़ ,प्रहलाद सिंह राजपूत, सुमेर सिंह राजपूत ,जैसराज भाटी ,भानीराम, राकेश गोदारा, संपत सिंह राजपूत, मुकेश सिंह राजपूत ,मांगी लाल मिस्त्री ,मनोज बारूपाल, लोकेश बारूपाल ,विशन लाल कालवा, साहबराम बारवास ,मनीष राजपूत ,श्रवण चारण ,मोहित राजपूत ,रिशव बारूपाल, गोपी, आशुतोष कालवा, साहबराम गोदारा ,सरजीत सिंह सहित मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।