तीनों काले कानूनों के विरोध में जन चेतना यात्रा शुरू

181
हनुमानगढ़। केंद्र सरकार के तीनों काले कानूनों के विरोध में विधायक बलवान पूनिया, किसान नेता मंगेज चौधरी, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर के नेतृत्व में जन चेतना यात्रा गांव मक्कासर से गुरुवार से शुरू की गई। यात्रा शुरू करने से पूर्व गांव के गवाड़ में सभा का आयोजन किया गया। सभा मे सैकड़ो किसानों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को बड़े पूंजीपतियों के अधीन करना चाहती है, किसान को किसान के खेतों में मजदूर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक वस्तु अधिनियम के बारे में पूनिया ने कहा कि यह न सिर्फ किसानों लिए बल्कि आम जन के लिए भी खतरनाक है। इसके चलते कृषि उपज जुटाने की कोई सीमा नहीं होगी, उपज जमा करने के लिए निजी निवेश को छूट होगी और सरकार को पता नहीं चलेगा कि किसके पास कितना स्टॉक है और कहां है ओर आमजन से लूट का काम बड़े कॉरपरेट सरेआम करेंगे जिसका सीधा असर आमजन पर पड़ेगा। उन्होंने  केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतिहास में लिखा जाने वाला किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए केंद्र में मोदी सरकार द्वारा 26 जनवरी को विशाल ट्रैक्टर परेड में दंगे करवाए हैं और किसान आंदोलन को कमजोर करने का काम किया है परंतु 26 जनवरी की ट्रैक्टर पेड़ के बाद किसान आंदोलन और मजबूत हुआ है उसी के चलते दिल्ली बॉर्डर पर लाखों किसान धरने पर बैठे हैं और इन तीनो काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली चलने के लिए जागरूक करने के लिए जन चेतना यात्रा निकाली जा रही है जो प्रत्येक गांव गांव जाकर आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को दिल्ली चलने के लिए प्रेरित करेगी और साथ ही तीनों काले कानूनों के बारे में विस्तार से समझाएगी।
किसान नेता मंगेज चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी अडानी अम्बानी को और सशक्त करने के लिए किसानों को गिरवी रख रहे है।  पीएम नरेंद्र मोदी कारपोरेट घराने की गोद में खेल रहे है, किसान अब जाग चुका है । जिला परिषद डॉ मनीष मक्कासर ने कहा कि मोदी सरकार के अड़ियल रुख को लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों ने जमीन और मान सम्मान बचाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में हजारों किसान 6 फरबरी को पूरे देश मे चक्काजाम करेंगे। बिना मांगे किसानों पर काले कानून थोपने और आंदोलन तोड़ने के लिए मोदी सरकार ओछी हरकतों पर उतर आई है। भाजपा नेता आंदोलन में हिंसा करवाने पर उतर आए है। भाजपा से जुड़े गुंडे किसानों पर पत्थर फेंक रहे है। मोदी और भाजपा से जुड़े गुंडों को जबाव देने के लिए किसानों ने भी तैयारी पूरी कर ली है। इस मौके पर बलवान फगेडिया, सुरेश स्वामी, मनोज ढाका, बलवान सिहाग, विनोद स्वामी, रोहिताश सोलंकी, ऋषिपाल कासनिया, ओमप्रकाश गोदारा, संतोख सिंह, भोला सिंह, हर्षवर्धन झींझा, सुभाष गोदारा, शोपत स्वामी, हनुमान दादरवाल, ठाकराराम गोदारा, पंछी सिंह सरपंच व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।