स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जन-जागरूकता रैली का आयोजन

0
138

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ द्वारा नेशनल ग्रीन कोर योजना के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वच्छता जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झण्डी मुख्य अतिथि श्री हंसराज जाजेवाल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा हनुमानगढ़ द्वारा दिखाकर रवाना किया गया, स्काउट गाइड कार्यालय से जिला कलक्टर कार्यालय तक जन-जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसके पश्चात गांधी प्रतिमा कलक्टर परिसर में साफ-सफाई का कार्य कर स्वच्छता का जन-जन तक सन्देश पहुचाया गया। सी.ओ. स्काउट भारत भूषण द्वारा बताया गया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन हमेशा सामाजिक जन-जागरूकता कार्याे पर कार्यक्रम आयोजित करवाता रहता हैं। स्वच्छता कार्यक्रम में बैबी हैप्पी मॉडर्न एस.टी.सी. महाविद्यालय हनुमानगढ़, एसकेएम पब्लिक स्कूल संगरिया, एमडीडी किड्स स्कूल रावतसर, एनपीएस स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन, बाल विकास स्कूल नोहर के स्काउट गाइड, कब-बुलबुल, रोवर रेंजर ने भाषण, निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पारितोषण दिया गया। कार्यक्रम योगेश भोभिया, सुषमा रानी, सोहन गोदारा, हरजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।