ग्राम पंचायत जंडावाली में जनजागरूकता रैली निकाली

176

हनुमानगढ़। नशा मुक्ति अभियान के तहत निकट ग्राम पंचायत जंडावाली में जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली को पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि मुस्ताक खान (पठान) व बीआर अंबेडकर सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष भूराराम चौहान ने रवाना किया। रैली गांव के मुख्य मुख्य मार्गाे से निकाली गई। रैली को संबोधित करते हुए अध्यक्ष भूराराम चौहान ने कहा कि हमारे गांव में नशा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । जिसके चपेट में आने से बच्चा बूढ़ा सभी अपनी जीवन लीला तड़फ तड़फ कर जल्दी समाप्त कर लेते है । उनका परिवार फिर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाता है। रैली के माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि अभिभावक भी अपने बच्चो का ध्यान रखे उनको बुरी संगती में ना जाने दे। उन्होने कहा कि युवाओं द्वारा गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए पहल की गई है और यह पहल तभी सफल होगी जब आमजन इसमें सहयोग देगा। इस मौके पर राकेश चौहान, आनंद, रामशिला, विनोद मेघवाल, रॉकी, विकास, दीनदयाल, विष्णु , जगदीप सिंह आदि ग्रामीण शामिल रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।