कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निकाली जन जागरूकता साईकल रैली

0
265

संवाददाता भीलवाड़ा। बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजन में जन जागृति के उद्देश्य को लेकर भीलवाडा साईकल क्लब के साथ अन्य सामाजिक संगठनो के संयुक्त प्रयास से रविवार प्रातः एक साईकल रैली आयोजित की गई। इस रैली में सहभागी संगठनों के अनेक सदस्यों ने लगभग 6 किलोमीटर से भी लंबे शहर की आवासीय काॅलोनियों के मुख्य मार्गो पर साईकल चलाते हुए जनजागरूकता का संदेश दिया।
भीलवाड़ा साईकल क्लब के मीडिया प्रभारी अरुण मुछाल ने बताया कि रैली को साईकल क्लब संयोजक त्रिलोकचंद छाबड़ा, जिला रसद अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली मुखर्जी उद्यान से रवाना होकर, सत्यम काम्प्लेक्स, छोटी पुलिया, सुभाष नगर, आर के काॅलोनी, श्रीनाथ सर्कल, आर सी व्यास काॅलोनी, तरणताल रोड, नेहरू रोड होते हुए लव गार्डन पर सम्पन्न हुई। समापन पर गायत्राी शांति परिवार द्वारा स्वास्थवर्धक काढ़ा एवं अंकुरित बीजों युक्त पोष्टिक नाश्ता वितरित किया गया। पूरे रास्ते सभी सहभागी कोरोना बचाव के लिए जनजागरूकता के नारे लगाते चल रहे थे। इस रैली में नियमित साईकल चलाने वाले बुजुर्ग काशीलाल, आठवीं की छात्रा राष्ट्रीय स्तर की पिस्टल शूटर दिव्याँजली सिंह, स्काउट गाइड के प्रतिभावान छात्राओं का भी सम्मान किया गया। रैली में भीलवाड़ा साईकल क्लब, सुमंगल सेवा संस्थान, प्राकृतिक कुल्हड़ ग्रुप, सहयोग सेवा फाउंडेशन, लियो यूथ ग्रुप आदि संस्थाओं के सदस्यों के रूप में अमित काबरा, भूपेंद्र मोगरा, कैप्टन दिनेश चैधरी, पूर्व सभापति मंजू पोखरना, पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब, सौरभ मानसिंहका, संदीप तोतला, गोपाल विजयवर्गीय, इकबाल सिंह, हस्तीमल भलावत, कृष्णगोपाल जागेटिया, श्यामलाल गारू, राजेश सोमानी, मनोज तुलसानी, गोपाल मेलाना, लक्ष्मीलाल गांधी, लवकुश काबरा, अंकित जोशी, गोपाल बांगड़, रामचंद्र मूंदड़ा, जतिन गुर्जर, लक्ष्य जैन, मुकेश शारदा, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, प्राकृतिक प्रेमी, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य शामिल थे। समापन पर साईकल क्लब प्रभारी अरुण मुछाल ने रैली में सहयोग हेतु पुलिस प्रशासन के स्टाॅफ एवं सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।