कोरोना वायरस से बचाव के लिए भम्रण कर रहा है जनजागरण रथ

302

शाहपुरा-कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जागरुकता संदेश रथ भीलवाडा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर जागरुकता का संदेश दे रहा है। संकडी गलियों में जहां पर अन्य कोई वाहन नहीं पहुंच पाया वहां पर यह जागरुकता रथ कारगर साबित हो रहा है। यह रथ 31 जुलाई से कलेक्टेªट परिसर से रवाना हुआ जिसे जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया था। यह रथ बुधवार को भीलवाडा के औद्योगिक क्षेत्रा के सेक्टर ए, बी व सी पुर, हुडको काॅलोनी, बिहारी काॅलोनी, बिलिया, माताजी के मंदिर के पीछे वाली काॅलोनी, प्रतापनगर, पांसल चैराहा व महावीर काॅलोनी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर अनाउन्समेंट सिस्टम एवं गीतों के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये जनजागरण किया। यह रथ इससे पूर्व शहर के माणिक्यनगर, वर्धमान काॅलोनी,सुभाषनगर, संजय काॅलोनी, कृष्णा हाॅस्पीटल, पथिकनगर, आर.सी. व्यास नगर, आर.के. काॅलोनी, राजपूत काॅलोनी, तेलीपाडा, चारभुजा मंदिर, यूआईटी क्षेत्रा, गांधीनगर,बसन्त विहार, गंगापुर चैराहा, पांसल, जवाहर नगर, लेबर काॅलोनी, प्रज्ञानगर, रामधाम आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया। यह रथ 9 अगस्त तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।