प्रांतीय रैदास (अहिरवार/ऐरवाल) महासभा राजस्थान ने की अनाथ बच्चो की मदद

0
221

संवाददाता भीलवाड़ा। कलेक्टर व मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार माता-पिता के मर जाने के बाद अनाथ हुए बच्चे आज भी पढ़ाई और इलाज के लिये तरस रहे है। जहाँ पर प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं पहुँची है।
मृतक के नाम पर चल रहे लोन को माफ़ न करके अनाथ बच्चों पर दबाव डालकर प्रताड़ित कर रहे है। नाम मे गलती होने के कारण मृतक के म्रत्यु प्रमाण पत्र भी नही बन पाया है।
विधवा व अनाथ बड़ी बहन बताती है कि अगर प्रशासन सहायता नही करेगा तो माता-पिता का साया तो उठ ही गया और अब छोटे भाई (ब्लड कैंसर से पीड़ित) को भी खो दूँगी। ऐसी घातक बीमारी का इलाज करवाना बेचारी विधवा बहन के बश की बात नही है। जब कोई भी व्यक्ति वहाँ जाकर इन अनाथ बच्चों की स्तिथि देंखता है तो उसकी रूह कांप उठती है। लेकिन प्रशासन को कोई परवाह नही है । इस स्थिति में प्रांतीय रैदास (अहिरवार/ ऐरवाल) महासभा ने की अनाथ बच्चो की मदद के लिए सामने आई और प्रान्तीय अध्यक्ष जीवन ऐरवाल कालूखेड़ा की एक दान राशि की पहल से संस्था के कई पदाधिकारीयों ने सहायता कर 16298 रुपये की राशि एकत्रित कर पीड़ित अनाथ परिवार को भेंट की। प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू वर्मा ने बताया कि प्रशासन को अनाथ बच्चो की मदद करनी चाहिये ओर अगर प्रसाशन ने कोई उचित मदद नही की तो संस्था द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।