देश में पत्रकारों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता- मेघवाल
कोटड़ी में पत्रकार सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा
संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में पत्रकार संघ के आयोजकत्व में श्रीचारभुजानाथ मंदिर कोटड़ी परिसर में प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन भव्यता के साथ आयोजित हुआ। इसमें प्रदेश भर से 500 से ज्यादा पत्रकारों ने उपस्थित होकर पत्रकारों की एकता को प्रर्दशित किया। कोटड़ी के पत्रकारों ने बाहर से आने वाले प्रत्येक पत्रकार का मार्ल्यापण करके व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया तथा भगवान चारभुजा नाथ मंदिर के दर्शन कर सभी पत्रकारों ने एकजुटता से पत्रकारों के हितों के लिए संगठित रहकर काम करने का संकल्प पारित किया।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जनसत्ता के नेशनल हेड रहे व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त आत्मदीप मौजूद रहे। इस मौके पर प्रेस क्लब भीलवाड़ा की आमसभा का आयोजन भी हुआ जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पाय किये तथा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सांसद हेमेन्द्रसिंह बनेड़ा, मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़, उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, गुलाबपुरा पालिका के अध्यक्ष सुमित काल्या, कांग्रेस के नेता मनीष मेवाड़ा, कोटड़ी प्रधान करणसिंह बेलवा, पूर्व प्रधान जमनालाल डिडवानिया, भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, भीलवाड़ा के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवाड़ी व जगदीश जोशी, राष्ट्रीय सचिव भवानीशंकर जोशी, जार के प्रदेश सलाहकार श्रीलाल जोशी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रिछपाल पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेहरा व राजकुमार करनानी, महासचिव दीपक शर्मा, गोलच्छा ग्रुप के माईनिंग हेड़ एसएस सिंह, श्रीनवग्रह आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी, प्रेस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुखपाल जाट, महासचिव राजेश मेठानी, जार के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, महासचिव नरेश पारीक, कोटड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भवानीशंकर चोधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंत पारीक, सचिव दिनेश पारीक, कोषाध्यक्ष अनिता बबलू पोखरना मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।