कोटड़ी में 7 मार्च को प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन, प्रदेश भर के पत्रकारों का होगा महाकुंभ

0
416

6 मार्च को कवि सम्मेलन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी पत्रकार संघ के आयोजकत्व में 07 मार्च 21 रविवार को श्रीचारभुजानाथ मंदिर कोटड़ी परिसर में होने वाले जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान (जार) के प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन की तैयारियां जोरों से है। पांडाल को तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। अधिवेशन की पूर्व संध्या पर उसी परिसर में होने वाले कवि सम्मेलन को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह दिख रहा है। अधिवेशन में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से पत्रकारों के आगमन की सूचना से यह आयोजन पत्रकारों का महाकुंभ दिखने लगा हैं। समारोह में जिले के पांच वरिष्ठ पत्रकारों का कोटड़ी पत्रकार संघ की ओर से उनकी पत्रकारिता क्षेत्र में दी उत्कृष्ट सेवाओं के फलस्वरूप सम्मान भी किया जायेगा।
कोटड़ी पत्रकार ंसघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन रविवार को 11.15 बजे प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डा. रघु शर्मा करेगें। इस मौके पर भीलवाड़ा जिले के सांसद सुभाष बहेड़िया व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व मंत्री व मांडल विधायक रामलाल जाट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व जहाजपुर के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर के अलावा जिले के विधायक सर्वश्री गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, विट्ठलशंकर अवस्थी, जब्बरसिंह सांखला भी मौजूद रहेगें। अधिवेशन की पूर्व संध्या पर 6 मार्च शनिवार को प्रेस क्लब भीलवाड़ा के संयोजन में वहां पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। जिसमें देश के नामचीन कवियों का काव्य पाठ होगा तथा इस आयोजन में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते सहित जिले के आला पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा।
जार के मीडिया समन्वयक लोकेश सोनी, जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा व भीलवाड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखपाल जाट ने बताया कि 07 मार्च को प्रातः 10 से 11 बजे तक प्रेस क्लब भीलवाड़ा की आमसभा भी वहीं पर होगी। प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन मौके पर पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के अध्यक्ष मुकेश मीणा, पूर्व अध्यक्ष एलएल शर्मा, कोषाध्यक्ष डीसी जैन, पूर्व महासचिव रोशनलाल शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन भी मिलेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।