हनुमानगढ़। एक माह तक शहर के हृदयस्थल शहीद भगतसिंह चौक पर एक सिपाही की तरह तैनात रहकर जलसेवा करने वाले विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा व अजय असीजा का आभार प्रकट करने के लिए भटनेर किंग्स क्लब की ओर से सम्मान समारोह रखा गया। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल सहित क्लब सदस्यों ने विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा व अजय असीजा का राजस्थानी साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान करते हुए उनकी ओर से दी गई सेवाओं की सराहना की।
बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि कहा जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस तरह यदि आपने गर्मी में किसी प्यासे व्यक्ति को पानी दे दिया तो उससे बड़ा पुण्य का काम कोई और हो नहीं सकता। प्यासों को पानी पिलाना ही सच्ची मानव सेवा है। क्लब सदस्य विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा व अजय असीजा ने यह सेवा बखूबी की और भीषण गर्मी में एक माह तक राहगीरों की प्यास बुझाने का काम किया। भटनेर किंग्स क्लब संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने बताया कि पिछले दिनों प्रचण्ड गर्मी में शहर का तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। गर्मी में जरूरी काम के चलते घर और ऑफिस से बाहर निकलने वाले लोग लू के थपेड़ों से बेचैनी महसूस कर रहे थे। ऐसे में शीतल जल की जरूरत हर किसी को महसूस हुई। बैग में पानी की बोतल लेकर घूमने वाले भी ठंडे पानी के लिए तरसते नजर आते थे।
उनके लिए क्लब ने शहर के हृदयस्थल पर अस्थाई प्याऊ शुरू कर भीषण गर्मी में परेशान लोगों के हलक तर किए। क्लब सदस्यों विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा व अजय असीजा ने बिना थके एक माह तक प्याऊ पर सेवाएं दी। इन्हीं के सहयोग से प्याऊ के माध्यम से राहगीरों को ठंडा जल उपलब्ध करवा जा सका। उन्होंने आश्वस्त किया कि सामाजिक सरोकारों में सेवा की यह मूहिम यूं ही चलती रहेगी। इस मौके पर सतनाम सिंह, पवन अग्रवाल, आशीष गौतम, विशाल मुदगिल, दारासिंह, गुरप्रीत सिंह, हरीश दफ्तरी, इंद्र सिंधी, संजय कौशिक, गणेश गिल्होत्रा, सचिन कौशिक, अमनदीप सिंह, कपिल गोयल, रौनक विजय, पवन राठी, हरी चारण, कपिल सहारण, आशीष सक्सेना, डॉ विनोद जाखड़, वीरेंदर पंवार, योगेश गुप्ता, मनीष अरोड़ा, साहिल खुंगर, मान सिंह, लकी सिंधी, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।