शाहपुरा जिले के श्री झरणेशवर महादेव संतोषपुरा गांव में राम नाम का तारक मंत्र प्रदान किया

0
174

महावीर मीणा- शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के श्री झरणेशवर महादेव संतोषपुरा गांव में ग्रामवासीयों द्वारा दसवीं विशाल हरि बोल प्रभात फेरी सम्मेलन का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार संतोषपुरा गांव में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के लुलास रामद्वारा के संत निर्मल राम महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया एवं राम नाम का तारक मंत्र भक्तजनों को प्रदान करके राम नाम की महता बताते हुए मद्यपान छोड़ने का आग्रह किया‌। संतोषपुरा गांव के आसपास क्षेत्र की दर्जनों दर्जनों हरि बोल प्रभात फेरिया का आयोजन प्रातः काल से आना आरंभ हुआ भगवान के जयकारों के मध्य ढोलक मंजीरा बांसुरी की ताल पर भजन गाते नाचते हुए दर्जनों प्रभात फेरी भक्त भगवान शामिल हुए एवं धर्म सभा का हिस्सा बने ग्राम वासियों की तरफ से पंगत महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संत राम विश्वास रामस्नेही, रामचरण दास सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।