अघ्यापन कराने वाले सभी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया

228

हनुमानगढ़, मुख्य जिला शिक्षा कार्यालय और स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 25 सितम्बर को जिले के कक्षा 1 से 12 तक अघ्यापन कराने वाले सभी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया | इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को स्माइल कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ ऑनलाइन शिक्षण हेतु तैयार किया जा रहा है | प्रशिक्षण का उद्देश्य स्माइल कार्यक्रम में सहयोग करना है | इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में जिले भर के लगभग 7000 शिक्षकों ने भाग लिया | सत्र की शुरुआत में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री तेजा सिंह गदराना, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कुलवंत सिंह और कार्यक्रम अधिकारी हरलाल सिंह ढाका ने अपने विचार व्यक्त किये | इन सभी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी से बच्चों के शिक्षण कार्य के प्रभावित होने व बदली हुई परिस्थितियों में ऑनलाइन शिक्षण को सकारात्मक रूप से लेते हुए बच्चों के साथ सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने को कहा | प्रशिक्षण का संचालन एडइंडिया फाउंडेशन की ओर से डा. बृजमोहन इस्टवाल ने किया| प्रशिक्षण के सत्रों में सबसे पहले डा. राजेश कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान स्कूल, बच्चों त्तथा शिक्षकों पर हुए प्रभाव को के बारे में बताया| साथ ही इसके लिए सरकार तथा गैर सरकारी सगठनों द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की, जिससे शिक्षकों की बदली हुई परिअथितियों के अनुसार नए सिरे से स्वयं को तैयार करने का अवसर मिलेगा|
प्रशिक्षण के अगले सत्र में एडइंडिया फाउंडेशन के चन्दन शर्मा, देवी सरकार तथा शुभम गुप्ता ने ई –टूल्स के माध्यम से प्रभावी शिक्षण विषय पर शिक्षकों के साथ बातचीत की | इस बातचीत में उन्होंने बच्चों के साथ ऑनलाइन शिक्षण कार्य करवाने के दौरान उपयोग की जा सकने वाली विभिन्न गतिविधियों, कार्य पत्रकों व ई-टूल्स की जानकारी दी| प्रशिक्षण की समाप्ति पर डा. इस्टवाल ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया|

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।