श्रीबलाजी रसोई की 06 वीं वर्षगांठ पर शहरवासियों को निःशुल्क भोजन करवाया

66

हनुमानगढ़। पिछले 6 वर्षो से जिला मुख्यालय पर आमजन को मात्र 08 रूपये में भोजन करवा रही श्रीबलाजी रसोई की मंगलवार को 06 वीं वर्षगांठ पर शहरवासियों को निःशुल्क भोजन करवाया गया। प्रातः रसोई प्रागंण में स्थित राम दरबार में प्रभु श्रीराम की आरती व बालाजी महाराज की आरती के पश्चात प्रभु को भोग लगाकर आमजन को भोजन करवाया गया। श्रीबालाजी रसोई के अध्यक्ष जगदीश राठी ने बताया कि आज से छह वर्ष पूर्व मजदूरों, जरूरतमंदों का पेट भरने व सम्मान की रोटी उन्हे खिलाने के लिए उक्त रसोई की शुरूवात की गई थी और शहरवासियो के सहयोग से उक्त रसोई का संचालन निरन्तर किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आज वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समस्त लोगों को पूरी छोले, हलवा, खीर के प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अनुज जिन्दल, श्यामलाल आहुजा, दीपक गोयल, आशु गर्ग, मनीष गर्ग सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।