प्रोट्रैक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

0
339

हनुमानगढ़। रोटरेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा प्रथम प्रोट्रैक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद एक्सईएन सुभाष बंसल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष कमल जैन, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नरेंद्र खिलेरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरेक्ट क्लब के संरक्षक अश्वनी गर्ग आशु ने की। तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर एवं बैडमिंटन खेलकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने रोटरेक्ट क्लब द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि खेलों से खिलाड़ी के नेतृत्व शक्ति का विकास तो होता ही है साथ ही इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। उन्होंने उपस्थित समस्त सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को खेलों से जोड़ने का आह्वान किया। रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा जिसके मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सहित जिले के अन्य आला अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को ₹71000 के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन कुनाल गोयल, गौरव गर्ग, गर्वित गोयल, इंद्रदीप दहिया, पारस गर्ग, नवनीत खटर, अंकुश गोयल, दीपांशु, मनीष सोनी, निखिल असीजा, शुभम लीला, रोटरी क्लब सदस्य डॉ केएल गर्ग, बलजिंदर सिंह, अश्वनी गर्ग, कमल जैन, दिनेश गुप्ता, विक्की बंसल, हेमंत गोयल, डॉ रामकुमार सिहाग, बलजिंदर सिंह सिधु, सुरेन्द्र सैनी, मीनल, गौरव मुंजाल, अमन गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।